Ration card rule changed:अब राशन कार्ड धारकों को कम मिलेगा चावल, सरकार ने एक नवंबर से लागू कर दिया यह नया नियम

By Ravi Singh

Published on:

Ration card rule changed

Ration card rule changed:अब राशन कार्ड धारकों को कम मिलेगा चावल, सरकार ने एक नवंबर से लागू कर दिया यह नया नियम

Ration card rule changed:भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं yojnaon चलाती है. सरकार government की योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार government की ज्यादा योजनाएं yojnaon देश के गरीब जरूरतमंद सबको से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए होती हैं.भारत में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने लिए दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं कर पाते

Ration card rule changed

इस तरह के लोगों को भारत सरकार बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है.भारत सरकार government इसके लिए लोगों को राशन कार्ड Ration card जारी करती है. जिस पर लोगों को कम कीमत पर राशन मिलता है. लेकिन अब सरकार government ने राशन कार्ड Ration Card धारकों के लिए एक नवंबर से नियम में बदलाव कर दिया है. अब राशन कार्ड Ration Card धारकों को मात्रा में चावल दिया जाएगा. जाने क्यों लिया सरकार government ने यह कदम.

अब कम मिलेगा चावल

भारत सरकार government ने 1 नवंबर से राशन कार्ड Ration Card धारकों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. नया नियम चावल और गेहूं के लेकर लागू हुआ है. पहले जहां राशन कार्ड Ration Card को अलग-अलग मात्रा में राशन मिलता था. या नहीं पहले 3 किलो चावल मिला करते थे तो वहीं 2 किलो गेहूं मिला करता था

लेकिन अब सरकार ने इस नियम में बदलाव करते हुए चावल और गेहूं की मात्रा बराबर कर दी है.यानी अब राशन कार्ड Ration Card धारकों को राशन कार्ड पर दो किलो की जगह ढाई किलो गेहूं और 3 किलो की जगह ढाई किलो चावल दिए जाएंगे. सरकार government ने अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाले 35 किलो खाद्यान्न में भी बदलाव कर दिया है. पहले जहां अंत्योदय कार्ड में 14 किलो गेहूं और 30 किलो चावल दिए जाते थे तो अब वहीं 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं दिए जाएंगे. यह नया नियम 1 नवंबर से लागू हो चुका है

Leave a Comment