Sarkari yojana

Ration Card:इन लोगों को एक नवंबर से नहीं मिलेगा गेहूं का एक भी दाना, जानें राशन कार्ड से क्यों कट जाएगा नाम?

Ration Card
Written by Ravi Singh

Ration Card:इन लोगों को एक नवंबर से नहीं मिलेगा गेहूं का एक भी दाना, जानें राशन कार्ड से क्यों कट जाएगा नाम?

Ration Card: भारत सरकार government देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना yojna चलाती है. सरकार government की योजनाओं yojnaon का लाभ देश के कई लोगों को मिलता है. जिनमें ज्यादातर गरीब जरूरतमंद लोग शामिल होते हैं.नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत भारत सरकार government इन गरीब जरूरतमंद लोगों को बेहद कम दर पर राशन मुहैया करवाती है

Ration Card

Ration Card

सरकार government की कम कीमत पर राशन योजना yojna का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी होता है. इसी से लोगों की पात्रता होती है. लेकिन सरकार government द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह

ई केवाईसी है जरूरी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना yojna यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम scheme के तहत सभी राशन कार्ड Ration card धारकों को ई केवाईसी करवाना जरूरी है. खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय की ओर से इसे लेकर पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी. लेकिन बावजूद इसके अब तक बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे हैं. जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर ई केवाईसी के लिए डेट लाइन तय की गई है.यानी अगर कोई राशन कार्ड Ration card धारक 31 अक्टूबर तक भी ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करता. तो उसे अगले महीने का राशन नहीं मिलेगा

ऐसे राशन कार्ड Ration card धारकों के नाम भी राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे. बिना ई केवाईसी वाले राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. इसके बाद इन लोगों को सरकार government की राशन स्कीम scheme का लाभ नहीं मिल पाएगा

क्यों करवाई जा रही है ई केवाईसी?

राशन कार्ड Ration card ई केवाईसी को लेकर लोगों के मन में सवाल आ रहा है. आखिर सरकार government ई केवाईसी क्यों करवा रही है. दरअशल राशन कार्ड में अभी भी बहुत से ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं. जो राशन कार्ड पर फ्री राशन लेने की स्कीम के पात्र नहीं है. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है. जिनकी मृत्यु हो चुकी है. लेकिन अभी भी उनके नाम राशन कार्ड से काटे नहीं गए

अब सभी राशन कार्ड Ration card धारकों को यानी एक परिवार के राशन कार्ड Ration card में जितने भी लोगों के नाम उसमें दर्ज है. उन सब को ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए वह अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग की दफ्तर जा सकते हैं. कोई सदस्य अगर ई केवाईसी नहीं करवाता तो उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join