Sarkari yojana

CM योगी की बड़ी सौगात : सभी जिलों में बिना आयुष्मान कार्ड भी जरूरतमंदों का होगा इलाज, मुख्यमंत्री कोष से मिलेगा पैसा

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला
Written by Ravi Singh

CM योगी की बड़ी सौगात : सभी जिलों में बिना आयुष्मान कार्ड भी जरूरतमंदों का होगा इलाज, मुख्यमंत्री कोष से मिलेगा पैसा

 

लखनऊ : आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और आप किसी भी बीमारी इलाज कराने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, ताे इस चिंता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूर कर दिया है। उन्होंने जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों से कहा है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए जो इलाज चाहिए, वह उपलब्ध कराया जाए। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने की घोषणा 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे से लोगों को आश्वस्त किया है कि वह बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में उपचार कराएं। उपचार में जो भी पैसा खर्च होगा वह सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके एस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

लाखों लोगों की चिंता होगी दूर  

बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही इस घोषणा से नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। आयुष्मान कार्ड के लिए परिवार में छह सदस्यों का होना अनिवार्य है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड न होने और आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण हजारों लोग बिना इलाज के गंभीर बीमारियों के चलते दम तोड़ देते हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के लाखों लोग अब बिना चिंता बेहतर इलाज करा सकेंगे।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join