खुशखबरी जनवरी 2025 से सरकारी कर्मचारियों के डी ए में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी लगभग निश्चित ।

By Ravi Singh

Published on:

खुशखबरी जनवरी 2025 से सरकारी कर्मचारियों के डी ए में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी लगभग निश्चित ।

खुशखबरी जनवरी 2025 से सरकारी कर्मचारियों के डी ए में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी लगभग निश्चित ।

लखनऊ । पहली जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (डीए) में तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी लगभग निश्चित हो गयी है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए 53 फीसदी से बढ़कर 56 फीसदी पर पहुंच जाएगा।* पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी अपडेट BJP MLA दीपक पटेल ने शिक्षामित्रों को लेकर CM योगी और बेसिक शिक्षा मंत्री से की मुलाकात!

ये भी पढ़ें 👉 UP के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, सीएम योगी ने वेतन रोकने का दिया आदेश

महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में वर्षो से सटीक गणना करने वाले पूर्व स्टॉक एनालिस्ट एवं पूर्व अधिवक्ता अनुराग सिंह* ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करके बताया कि जनवरी 2024 में सूचकांक 138.9 अंक , फरवरी में 139.2 अंक , मार्च में 138.9 अंक , अप्रैल में 139.4 , मई में 139.9 , जून में 141.4 अंक , जुलाई में 142.7 अंक , अगस्त में 142.6 अंक , सितंबर में 143.3 अंक रहा है

लेबर ब्यूरो द्वारा 30 नवम्बर 2024 को घोषित आंकड़ो में अक्टूबर का सूचकांक बढ़कर 144.5 हो गया है । जिससे जनवरी 2025 में डी ए तीन फीसदी बढ़ना लगभग निश्चित हो गया है ।

खुशखबरी जनवरी 2025 से सरकारी कर्मचारियों के डी ए में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी लगभग निश्चित ।
बता दें कि माह जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 53 प्रतिशत मँहगाई भत्ता मिल रहा है । *अब जनवरी 2025 से 3 फीसदी मिलाकर 56 फीसदी डी ए मिलना लगभग निश्चित हो गया है । जिसका भुगतान मई 2025 से होना संभावित है ।

अनुराग सिंह ने बताया कि डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 80 लाख सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व यूपी समेत विभिन्न राज्यों के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी एवं पेंशनर लाभांवित होंगे।

अनुराग सिंह ने बताया कि पिछले 10 वर्षों के मंहगाई भत्ते के रुझानों को देखते हुए ये आंकड़े निकाले गए हैं। इससे इतर होने पर मात्र 2 फीसदी मंहगाई भत्ता ही बढ़ेगा , जिसकी संभावना अब नाममात्र ही है ।

Breaking News : UP के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, सीएम योगी ने वेतन रोकने का दिया आदेश

Leave a Comment