Jio लाया धमाकेदार न्यू ईयर प्लान,200 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, 2150 रुपये के कूपन भी
जियो ने अपने नए न्यू ईयर वेलकम प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये रखी गई है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा 200 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये प्लान लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
जियो ने पेश किया धमाकेदार न्यू ईयर प्लान।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हम इस वक्त दिसंबर के महीने में हैं और कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा। नए साल को अब केवल कुछ ही दिन बचा है। इस बीच नए साल के जश्न को और भी आगे बढ़ाते हुए जियो ने अपने एक धमाकेदार प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। जियो ने नए न्यू ईयर वेलकम प्लान को उतारा है। इसकी कीमत 2025 रुपये रखी गई है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत कई और बेनिफिट्स मिलेंगे। खास बात ये है कि इस प्लान से भी ज्यादा कीमत यानी 2,150 रुपये के बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।
2025 रुपये वाले की डिटेल
जियो के इस नए प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर 2.5GB डेली डेटा प्लान वाली कैटेगरी में लिस्ट किया गया है। इसे लिमिटेड टाइम ऑफर में टैग किया गया है। क्योंकि, ये ऑफर 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक के लिए ही है। इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 200 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान ग्राहकों को रोज 2.5GB डेटा भी दिया जाएगा। इस तरह ग्राहकों को कुल 500GB डेटा इस प्लान में मिलेंगे। आपको बता दें कि डेली डेटा की लिमिट के बाद डेटा की स्पीड घटकर 64kbsp हो जाएगी। वहीं, एजिलिबल सब्सक्राइबर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स औऱ रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud का भी एक्सेस ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि, JioCinema premium सब्सक्रिप्शन इसमें शामिल नहीं होगा।
2,150 रुपये की वैल्यू के मिलेंगे कूपन
ग्राहकों को Ajio पर 2,999 रुपये के मिनिमम ऑर्डर पर फ्लैट 500 रुपये के कूपन मिलेंगे। प्रोडक्ट खरीदने के लिए लिंक कंपनी की साइट पर दिया गया है।
ग्राहकों को EaseMyTrip.com पर फ्लाइट्स पर 1500 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।
इसी तरह Swiggy पर 499 रुपये के मिनिमम परचेज पर 150 रुपये की छूट मिलेगी।
365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
आपको बता दें कि जियो 3,599 रुपये में एक ईयरली प्लान भी ऑफर करती है। इसमें ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें भी ग्राहकों को रोज 2.5GB डेटा, रोज 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाते हैं। ग्राहकों को इसमें टोटल 912.5GB डेटा मिलता है।