एक जनवरी से केंद्र व राज्यकर्मियों को तीन फीसदी डीए बढ़ोतरी !

da 1627708683

एक जनवरी से केंद्र व राज्यकर्मियों को तीन फीसदी डीए बढ़ोतरी !

प्रयागराज। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की एक जनवरी 2025 से तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्व स्टॉक एनालिस्ट एवं अधिवक्ता अनुराग सिंह के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना के अनुसार जनवरी 2024 में सूचकांक 138.9 अंक, फरवरी में 139.2, मार्च में 138.9, अप्रैल में 139.4, मई में 139.9, जून में 141.4, जुलाई में 142.7, अगस्त में 142.6 और सितंबर में 143.3 अंक रहा।

लेबर ब्यूरो की ओर से 30 नवंबर 2024 को घोषित आंकड़ों में अक्तूबर का सूचकांक बढ़कर 144.5 हो गया। जिससे जनवरी 2025 में डीए तीन फीसदी बढ़ना लगभग निश्चित हो गया है। तीन फीसदी डीए बढ़ने पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों का डीए बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *