Viral Video: यूपी के बाराबंकी में ‘चाकूबाज टीचर’, अभिभावक शिकायत करने पहुंचे तो हमला करने की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो

By Ravi Singh

Published on:

Viral Video: यूपी के बाराबंकी में ‘चाकूबाज टीचर’, अभिभावक शिकायत करने पहुंचे तो हमला करने की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो

यूपी UP के बाराबंकी में एक शिक्षक teacher के द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब अभिभावक शिकायत करने के लिए स्कूल school पहुंचे, तो शिक्षक ने उन पर हमला करने के लिए दौड़ा.यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल video viral होने पर पुलिस police ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्वत संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार arrested किया है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके

वीडियो देखें 

👇👇👇👇

जानकारी information के अनुसार मामला बाराबंकी सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalay टिकरहुंआ में की घटना हैं. यहां एक छात्रा की पिटाई पर शनिवार को उसका बड़ा भाई शिकायत करने पहुंचा था. अभिभावक का आरोप है कि शिकायत से शिक्षक teacher नाराज होकर गाली गलौच करने लगा और फिर बढ़ते विवाद के बीच वह चाकू निकाल कर हमला करने की कोशिश की. किसी तरह शिक्षक से उसने अपनी जान बचाई।

 

Leave a Comment