UP Ekmusht Samadhan Yojana : अगर आपका भी है बिजली बिल बकाया, तो हाथ से न जाने दें ये मौका, सरकार दे रही है बंपर छूट
UP Ekmusht Samadhan Yojana : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है, जो 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वालों को ब्याज में छूट दी जाएगी।
सरकारी वेबसाइट पर अपडेट देखें
👇👇
बिजली के बिल का प्लान आसानी से कर सकेंगे. लाखों के बकाया बिजली के बिल को किस्तों में चुकाने की व्यवस्था भी की गई है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है, जो 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी।
15 दिसंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन , UP Ekmusht Samadhan Yojana
इस योजना के तहत 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है, जिसमें पंजीकरण करने वाले घरेलू, वाणिज्य, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी को भी शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत उपभोक्ता दिए गए समय में रजिस्ट्रेशन करते हुए छूट का लाभ ले सकते हैं. पहला चरण जो कि 15 दिसंबर से शुरू होना है, इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज पर 100% की छूट मिल सकेगी. वहीं दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाली उपभोक्ताओं को 75% वहीं तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को 50% तक की छूट मिलेगी।
किस्तों में भी चुका सकेंगे बिजली बिल
उपभोक्ताओं को बिजली बिल के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकें. इस योजना के तहत बकाएदारों को किस्त पर भी बिल के निस्तारण की व्यवस्था की गई है. जिसमें उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराकर कुल बकाया बिल को किस्तों में भी चुका सकेंगे।
बिजली विभाग आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता श्री घनश्याम ने लोकल 18 को बताया कि सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट देने एवं बिजली बिल निस्तारण के लिए यह योजना चलाई जा रही है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाकर अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसमें बिजली के बिल को किस्तों में चुकाने की भी व्यवस्था उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है, जिसका उपयोग करते हुए उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल जमा कर सकेंगे।