Audi Car Price : नए साल से प्रमुख वाहनों की कीमतों में इजाफा होगा, ये कंपनियां दाम बढ़ाएंगी

By Ravi Singh

Published on:

Audi Car Price

Audi Car Price : नए साल से प्रमुख वाहनों की कीमतों में इजाफा होगा, ये कंपनियां दाम बढ़ाएंगी

देश में विभिन्न कार मॉडलों की कीमतें नए साल से बढ़ने वाली हैं। प्रमुख वाहन निर्माताओं कंपनियों ने एक जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए इनपुट लागत बढ़ने और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला दिया है।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि यह कवायद हर साल दिसंबर में की जाती है।

Audi Car Price
Audi Car Price

ये कंपनियां दाम बढ़ाएंगी

कंपनी -वृद्धि

मारुति सुजुकी -04%

एमजी मोटर इंडिया- 03%

महिंद्रा एंड महिंद्रा -03%

ऑडी -03%

बीएमडब्ल्यू इंडिया- 2.5%

मर्सिडीज-बेंज इंडिया -03%

● हुंदै मोटर इंडिया 25,000 रुपये तक दाम बढ़ा सकती है।

Leave a Comment