प्रशिक्षण के दौरान शिक्षामित्रों को खराब खाना देने का आरोप, पढ़िए पूरा मामला
डायट में चल रहे शिक्षा मित्रों shikshamitro के प्रशिक्षण के प्रति शिक्षामित्र के हिसाब से शुद्ध जलपान के लिए विभाग द्वारा पैसे दिये जा रहे हैं। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया खाना बनाकर खिलाया गया।जिससे शिक्षामित्रों shikshamitro में ठेकेदारों के खिलाफ रोष व्याप्त है। बीसलपुर डायट में बिलसण्डा बीसलपुर, बरखेड़ा के शिक्षा मित्रों का एक दिवशीय प्रशिक्षण कराया गया।
विभाग द्वारा शिक्षामित्रों shikshamitro को खाने के लिए विभाग द्वारा प्रति शिक्षा मित्र के हिसाब से लगभग 100 रुपये दिये जा रहे हैं लेकिन ठेकेदार पैसों का गोलमाल कर शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए घटिया खाना बनाकर खिला दिया। खाना खाकर शिक्षा मित्र आपस में चर्चा कर रहे थे कि ऐसा खाना घर पर होता तो नहीं खाते। ठेकेदार ने पैसे paiso का गोलमाल कर इतना बेकार खाना खिला दिया। उधर डायट प्राचार्य महेन्द्र कुमार का कहना है कि मैने खाना खुद खाकर देखा है खाने में गुणवत्ता थी। शिक्षा मित्र ठेकेदार पर आरोप लगा रहे हैं, जो निराधार है।
Leave a Reply