गैरहाजिर मिले 29 शिक्षक और शिक्षामित्र
बारांबकी: विद्यालयों vidyalay में शिक्षकों, शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों की उपस्थिति जांचने के लिए बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान नामित अधिकारियों की टीम ने जिले के 91 विद्यालयों vidyalay का निरीक्षण किया।इस दौरान 29 लोग अनुपस्थित मिले। अधिकारियों द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार इनका एक दिन days का वेतन काटते हुए जवाब तलब किया गया है।
बीएसए BSA संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी DM सत्येंद्र कुमार के आदेश पर बृहस्पतिवार को सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। अधिकारियों की टीम ने सुबह 9 से एक बजे तक विद्यालयों की जांच की और पूरा ब्योरा फोटो सहित प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर अपलोड किया।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 खंड शिक्षाधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक पीएम पोषण डॉ. पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, ईएमआईएस इंचार्ज पंकज कुमार वर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नंदन पांडेयन्ने कुल 91 विद्यालयों का निरीक्षण किया।