UP Weather Update : यूपी में अगले 48 घंटो तक चलेगी तेज हवा, बूंदाबांदी बढ़ाएगी सर्दी, अलर्ट जारी
UP Weather Update : UP में तेज हवा के झोंको ने गुरुवार को दिन का तापमान बुधवार के मुकाबले लुढ़का दिया। तेज हवा का सिलसिला अगले 48 घंटो तक जारी रहेगा। इसके बाद 8 से 9 के बीच में पश्चिमी विक्षोभ लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों District में प्रभाव दिखाएगा।इसके असर से तराई के जिलों District में कई स्थानों पर बारिश, कुछ जगह बूंदाबांदी हो सकती है।
लखनऊ में रविवार से बादलों cloud की आवाजाही शुरू हो जाएगी। फिलहाल बूंदाबांदी या बारिश Rain के बारे में रडार ने स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं लेकिन मौसम बदलेगा। हवा में नमी बढ़ने से रात के तापमान में कुछ समय के लिए थोड़ी बढ़ोतरी होगी लेकिन अधिकतम तापमान बादलों की वजह से नीचे आएगा। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद सर्दी winter का असर बढ़ने लगेगा। वहीं, बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 12.2 रहा।
परेशान कर रही तेज पछुआ
तेज पछुआ हवा सुबह और शाम को बाहर निकलने वालों को परेशान कर रही है। दो पहिया या तिपहिया पर चलने वालों को सर्दी का एहसास करा रही है। विंड शीटर या हल्के स्वेटर से काम नहीं चल पा रहा है। अमौसी स्थित मौसम whether केन्द्र के अनुसार फिलहाल दो दिनों days तक यही स्थिति बनी रहेगी।
Leave a Reply