पूर्व विधायकों की बैठक में पेंशन बढ़ाने सहित सात मांगों पर सहमति

औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 8 अध्यापक,बीएसए ने रोका वेतन

पूर्व विधायकों की बैठक में पेंशन बढ़ाने सहित सात मांगों पर सहमति

लखनऊ: पूर्व विधायकों की हुई बैठक में पेंशन में वृद्धि सहित सात मांगों पर सहमति बन गई है। प्रेस क्लब में हुई इस बैठक तय हुआ कि जनवरी में अगली बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर समस्याओं को रखेंगे।

बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव त्रिपाठी और सिराज मेंहदी ने की। इसमें पेंशन बढ़ाने, यात्रा भत्ता, टोल टैक्स माफ करने, पत्रों का संज्ञान लेने, मुख्यमंत्री से मुलाकात का दिन निर्धारण करवाने, राष्ट्रीय पर्वों में आमंत्रण व बस यात्रा में सीट आरक्षण की मांग पर सहमति बनी है। इन प्रस्तावों को सरकार तक पहुंचाने और इन्हें शीघ्र निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिया गया।

बैठक में जफर अली नकवी, हरेंद्र अग्रवाल, हरगोविंद सिंह, सरवर अली, आसिफ खान बब्बू, वीरेंद्र वर्मा, अशोक सिंह, अब्दुल हन्नान, राधे लाल रावत, आजाद कर्दम, राजेश मिश्रा, माधव प्रसाद, डा. हरगोविंद भार्गव, शमशेर बहादुर सिंह, दाऊद अहमद, डा. सिद्धार्थ शंकर, डा. आर्य काजमी, शतरुद्र प्रकाश, मोहम्मद अहमद, ओम प्रकाश सिंह, गजराज सिंह आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *