साइबर हैकर्स के निशाने पर बेसिक शिक्षक, 1076 से आ रही कॉल✍️ ऐसे करें बचाव

By Ravi Singh

Published on:

साइबर हैकर्स के निशाने पर बेसिक शिक्षक, 1076 से आ रही कॉल✍️ ऐसे करें बचाव

फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग अब साइबर हैकर्स के निशाने पर हैं। क्योंकि दो दिन पूर्व एपीके फाइल से 12 शिक्षकों के मोबाइल हैक किए जा चुके हैं। शुक्रवार को एक शिक्षामित्र

डिजीटल अरेस्ट 25 मिनट रहा। अब मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 से आने वाली कॉल को लेकर शिक्षक परेशान हैं। इस नंबर से आने वाली कॉल रिसीव करने पर विभाग का फीडबैक लिया जा रह है।

फिर एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। तीन दिनों में 200 से अधिक शिक्षकों पर कॉल आ चुकी हैं। शासन ने लोगों की समस्या निस्तारण के लिए 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर बनाया था। लेकिन यह नंबर वर्तमान में समस्या बन गया है। शिक्षकों के फोन पर 1076 से कॉल आती है। शिक्षक इसे सीएम हेल्पलाइन नंबर मानकर रिसीव भी कर लेते हैं। पहले बेसिक शिक्षा विभाग का
फीडबैक लिया जा रहा है।

CYBER CRIME 2
फिर भेजे गए लिंक पर अपना और अपने आधार कार्ड का फोटो अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है। शिक्षक अपने साथ फ्रॉड होने को लेकर असमंजस में हैं। इससे शिक्षकों द्वारा बताए गए लिंक पर क्लिक नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा इस तरह की कॉल के लिए कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को इस तरह की कॉल को लेकर सतर्क कर रहे हैं। शिक्षक अरुण गुप्ता ने बताया कि उनके पास फोन आया था। इसके बाद लिंक भी भेजा। हमने उस पर क्लिक नहीं किया। एआरपी अजय सिंह ने बताया कि कई शिक्षकों के फोन हैक हो गए हैं।

1076 पर कई शिक्षकों पर कॉल आ चुकी है। शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास भी इस नंबर से कॉल आई। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर समझकर उठा लिया था। हालांकि ठगी से बच गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने बताया कि इस तरह कि कॉल की विभाग के पास जानकारी नहीं हैं।

संभवतः फ्रॉड कॉल हो सकता है। शिक्षकों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल आने पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर ही कार्रवाई करें

Read More

अच्छी खबर: साथियों का वीडियो देख अंग्रेजी बोलना सीखेंगे परिषदीय बच्चे, महानिदेशक के निर्देश

Leave a Comment