रात में विवाहिता से मिलने पहुंचे शिक्षक को परिजनों ने पकड़ा,पढ़िए पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

रात में विवाहिता से मिलने पहुंचे शिक्षक को परिजनों ने पकड़ा,पढ़िए पूरा मामला

पीलीभीत। बरखेड़ा कस्बे में रात के समय प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्राथमिक विद्यालय vidalaya के शिक्षक को विवाहिता के परिजनों ने पकड़ लिया।विवाहिता की जेठानी ने फोन Phone कर डायल 112 पुलिस Police बुला ली। मारपीट कर शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोप है कि पुलिस Police ने शिक्षक teacher को बिना कार्रवाई के थाने से छोड़ दिया।
बरखेड़ा क्षेत्र के ही एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मंगलवार की रात करीब 11 बजे कस्बे के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता से मिलने पहुंच गया। विवाहिता की जेठानी ने डायल 112 पर फोन कर शिकायत की। सूचना information पर पहुंची पुलिस Police और परिजनों ने शिक्षक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

Screenshot 2024 11 28 165251

बताया जा रहा है कि परिजनों ने शिक्षक की पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी शिक्षक teacher को थाने लाई और फिर बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना है।

थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि कोई शिकायती पत्र न मिलने के चलते अध्यापक teacher को छोड़ दिया गया है।महिला के पति या अन्य परिजनों ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO बरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी है। उनके निर्देश पर ही शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment