69000 Supreme Court news : 69000 शिक्षक भर्ती में अब सुनवाई 10 को, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब चार दिसंबर को, इस बार दोनों पक्षों को हल निकलने की उम्मीद

69000 शिक्षक भर्ती में अब सुनवाई 10 को, पढ़िए सूचना

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती shikshak Bharti में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट court में सुनवाई नहीं हो सकी। इस पर अभ्यर्थियों ने निराशा जताई है। अभी अगली सुनवाई की प्रस्तावित तिथि 10 दिसंबर है, हालांकि इससे पहले भी सुनवाई संभावित है।

अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार government से इस मामले में पहल करने की मांग की है।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि आज प्रस्तावित सुनवाई अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का न्याय की उम्मीद बढ़ती जा रही है।

69000 Supreme Court news

66decaaf5b671 rg kar case in supreme court 095236695 16x9 1

वहीं भास्कर सिंह व सुशील कश्यप ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट SC में सिर्फ 2000 आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थी ही याची बने हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार government को चाहिए कि वह 10 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में याची लाभ का प्रस्ताव प्रस्तुत करे। ताकि इस मामले का निस्तारण हो सके।उन्होंने कहा कि वह एक से तीन दिसंबर तक ई-मेल भेजकर राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश आदि से जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई की अपील करेंगे। दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ रहे विनय पांडेय ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सुनवाई होने की उम्मीद है

Leave a Comment