UP के 16 हजार से अधिक प्राइमरी स्‍कूलों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, जल्द होंगे ये काम

By Ravi Singh

Published on:

UP के 16 हजार से अधिक प्राइमरी स्‍कूलों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, जल्द होंगे ये काम

उत्‍तर प्रदेश uttar Pradesh के 16 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों vidalaya को योगी सरकार government ने बड़ी राहत दे दी है। जल्द ही इस स्‍कूलों school का कायाकल्प किया जाएगा।

सरकार ने इसके लिए कंपोजिट ग्रांट के रूप में मंगलवार को 185 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।सरकार government के इस निर्णय से स्कूलों school के जीर्ण-शीर्ण कक्षाएं, शौचालयों के अलावा बिजली के खराब उपकरण और फर्नीचर आदि जल्द बदले जा सकेंगे।

primary Ka Master 1

हालांकि सरकार government ने फिलहाल 25 फीसदी ग्रांट जारी किया है शेष 75 प्रतिशत ग्रांट की राशि अगले वर्ष year जारी किए जाएंगे लेकिन वर्तमान में जारी राशि से जर्जर भवन या खस्ताहाल फर्नीचर के लिए जद्दोजहद कर रहे स्कूलों school को बड़ी राहत मिलेगी। विकास कार्यों के लिए धन की बाट जोह रहे परिषदीय स्कूलों school के लिए अच्छी खबर है। सरकार government ने 25 फीसदी कंपोजिट ग्रांट जारी कर दी है।

यह राशि जरूरतमंद चयनित स्कूलों school के खाते account में भेजी जाएगी। इससे चयनित स्कूलों में जर्जर भवनों के मरम्मत से लेकर भवनों की स्वच्छता, रंगाई-पुताई सहित फर्नीचर आदि के मरम्मत के कार्य हो सकेंगे। इसके अलावा मरम्मत के कार्य हो सकेंगे। साथ ही क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड पर लिखने के लिए चाक से लेकर हाथ धोने के लिए साबुन, टॉयलेट क्लीनर इत्यादि स्कूलों school की जरूरत की वस्तुएं खरीदे जा सकेंगे।सरकार के इस निर्णय से स्कूलों school के जीर्ण-शीर्ण कक्षाएं, शौचालयों के अलावा बिजली के खराब उपकरण और फर्नीचर आदि जल्द बदले जा सकेंगे।

हालांकि सरकार government ने फिलहाल 25 फीसदी ग्रांट जारी किया है शेष 75 प्रतिशत ग्रांट की राशि अगले वर्ष year जारी किए जाएंगे लेकिन वर्तमान में जारी राशि से जर्जर भवन या खस्ताहाल फर्नीचर के लिए जद्दोजहद कर रहे स्कूलों school को बड़ी राहत मिलेगी। विकास कार्यों के लिए धन की बाट जोह रहे परिषदीय स्कूलों school के लिए अच्छी खबर है।

सरकार government ने 25 फीसदी कंपोजिट ग्रांट जारी कर दी है। यह राशि जरूरतमंद चयनित स्कूलों के खाते में भेजी जाएगी। इससे चयनित स्कूलों school में जर्जर भवनों के मरम्मत से लेकर भवनों की स्वच्छता, रंगाई-पुताई सहित फर्नीचर आदि के मरम्मत के कार्य हो सकेंगे। इसके अलावा मरम्मत के कार्य हो सकेंगे। साथ ही क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड पर लिखने के लिए चाक से लेकर हाथ धोने के लिए साबुन, टॉयलेट क्लीनर इत्यादि स्कूलों school की जरूरत की वस्तुएं खरीदे जा सकेंगे।

Leave a Comment