गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण
फिरोजाबाद: कई निरीक्षणों के बाद भी परिषदीय स्कूलों school से गैरहाजिरी का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति को निरीक्षण में निरंतर शिक्षक teacher गैरहाजिर मिल रहे हैं।
एक नवंबर से 22 नवंबर तक जिले में 75 शिक्षक गैरहाजिर मिले।नवंबर में जिला टॉस्क फोर्स समिति ने परिषदीय विद्यालयों vidalaya के किए निरीक्षण में 75 गुरुजी गैर हाजिर मिले हैं। इनकी जांच रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर अधिकारियों ने शासन को भेज दी थी।
प्रेरणा पोर्टल से रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए BSA ने इन शिक्षकों teacher का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों teacher का स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर इन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नोटिस मिलने के बाद शिक्षकों teacher की नींद उड़ी हुई है।