वायु प्रदूषण के बढते स्तर को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय आज बंद रहेंगे

By Ravi Singh

Published on:

वायु प्रदूषण के बढते स्तर को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय आज बंद रहेंगे

दिनभर छाया स्मॉग, बुलंदशहर में आज 12वीं तक स्कूल बंद

मेरठ। वेस्ट यूपी में दिनभर छाए स्मॉग से सांसें जहरीली हो गईं। सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन से लोग बेहाल हो उठे। हालात और बिगड़ने की आशंका है। सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हापुड़ 431 एक्यूआई के साथ देश का छठा और प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज हुआ।

यहां12वीं तक के स्कूल आज बंद रहेंगे। 438 एक्यूआई से गाजियाबाद प्रदेश का पहला एवं 423 एक्यूआई से नोएडा तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। मेरठ में एक्यूआई 375 दर्ज हुई। मेरठ उत्तर प्रदेश का पांचवां और देश का 15वां सबसे प्रदूषित शहर रहा।

बुलंदशहर में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय 19 नवंबर को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश पर डीआओएस विनय कुमार ने यह जानकारी दी।

वायु प्रदूषण के बढते स्तर को देखते हुए

एन०सी०आर% में ग्रेप्स-4 के प्राविधान लागू

किये गये है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय

के आदेशों के क्रम में छात्रों को प्रदूषण

से बचाने के लिए समस्त बोर्ड के अंतर्गत

जनपद बुलंदशहर में कक्षा 1 से 12 तक के

विद्यालय दिनांक 19/11/24 को बंद

रहेंगे इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए-

आज्ञा से जिलाधिकारी महोदय बुलंदशहर

WhatsApp Image 2024 11 19 at 5.17.34 AM

ये भी पढ़ें 👉 खुशखबरी : योगी सरकार ने बेटियों के लिए उठाया बड़ा कदम पढ़ाई और करियर के लिए सरकार दे रही ₹15,000 तक की मदद

 

Leave a Comment