विद्यालय में टूटे मिले ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Updated on:

निलंबित

विद्यालय में टूटे मिले ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

मैनपुरी: सरकारी सुविधाओं और अधिकारियों के बार-बार जारी हो रहे आदेश के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के शिक्षक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। स्कूलों school में गंदगी के साथ ही अव्यवस्थाएं मिल रही हैं।करहल विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय vidalaya तखरऊ पर बीएसए BSA को निरीक्षण के दौरान ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां टूटे मिले। शिक्षा का स्तर भी निम्न मिला। बीएसए BSA ने तत्काल प्रभाव से इंचार्ज प्रधानाध्यापक की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है। 

बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने 16 नवंबर को करहल विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय vidalaya तखरऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 166 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 96 छात्र उपस्थित मिले। 

निलंबित

विभाग के आदेश थे कि नेट परीक्षा Exam का मॉक टेस्ट कराया जाए लेकिन इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने नेट परीक्षा exam का मॉक टेस्ट नहीं कराया। विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट के 75 हजार रुपये भेजे गए थे इसके बाद भी विद्यालय vidalaya में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने रंगाई-पुताई और पेंटिंग नहीं कराई। विद्यालय के ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां बीएसए BSA को टूटी मिलीं।बीएसए BSA ने जब शिक्षण कार्य की जांच की तो यहां शिक्षण कार्य भी निम्न स्तर का पाया गया।

Read more

ये भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन- विरेन्द्र छौकार

छात्र-छात्राएं बीएसए द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इस पर बीएसए BSA ने तत्काल प्रभाव से इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster का दायित्वों का निर्वाह न करने पर निलंबित कर दिया।

निलंबन के दौरान बीआरसी करहल पर देंगे उपस्थिति 

बीएसए BSA ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster अरुण कुमार को निलंबित करते हुए बीआरसी BRC करहल पर संबद्ध कर दिया है। निर्देश दिए हैं कि निलंबन की अवधि में वे अपनी उपस्थिति बीआरसी BRC करहल पर देंगे।

Read more

ये भी पढ़ें 👉 अब UP में ठंड का डबल अटैक! घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने ठिठुराया पश्चिमी उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन- विरेन्द्र छौकार

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र लगा रहे हैं गुहार योगी जी हमारा भला कब होगा

Leave a Comment