अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती करने की तैयारी

By Ravi Singh

Updated on:

 अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती करने की तैयारी

 अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती करने की तैयारी

वाशिंगटन, एजेंसी। व्यवसायी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है। रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) का प्रभारी नामित किया गया है।

 अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती करने की तैयारी

भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने गुरुवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका जिक्र किया। साथ ही कहा कि मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

हम इस तरह देश को बचाएंगे। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है। मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके साथ हम फिर से एक उत्थानशील राष्ट्र बन गए हैं। एक ऐसा राष्ट्र, जिसके सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं।

Read more

ये भी पढ़ें LPG Cylinder: राशन कार्ड पर 450 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, नए नियम से लाखों परिवारों को होगा बड़ा फायदा

ये भी पढ़ें  Post office scheme: पोस्ट ऑफिस में 1100 रु प्रतिमाह जमा पर 5 साल में कितना वापस मिलेगा

ये भी पढ़ें   UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइस जारी होंगे कटऑफ मार्क्स, सफल अभ्यर्थी PET-PST में ले सकेंगे भाग

इस बीच, मस्क और रामास्वामी ने घोषणा की कि वे सरकारी दक्षता मंत्रालय (डीओजीई) के कार्यों की प्रगति पर अमेरिकी जनता को ताजा जानकारी देने के लिए हर हफ्ते लाइवस्ट्रीम करेंगे। रामास्वामी ने कहा कि डीओजीई का काम एक ऐसी सरकार बनाना है, जिसका आकार और दायरा ऐसा हो जिस पर हमारे संस्थापकों को गर्व हो।

मैं और एलन मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हमें दिए गए आदेश को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने तर्क दिया कि बहुत अधिक नौकरशाही का मतलब है-कम नवोन्मेष और अधिक लागत। नौकरशाह इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि कैसे उनके दैनिक निर्णय नए आविष्कारों को रोकते हैं और लागत बढ़ाते हैं जिससे विकास बाधित होता है।

बांग्लादेश पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करेंगे

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ ट्रंप प्रशासन से आर्थिक प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करेंगे। वे इस मांग को लेकर अगले साल नए ट्रंप प्रशासन तथा कांग्रेस से संपर्क करने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रभावशाली नेता ने यह जानकारी दी। डॉ. भरत बराई ने विश्वास जताया कि ट्रंप हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को प्रेस सचिव नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नामित किया है। ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट ट्रंप के प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं और इससे पहले व्हाइट हाउस में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

Leave a Comment