शिक्षक बनीं DM, बच्चों से हल करवाएं गणित के सवाल, अनुपस्थित मिले शिक्षक
लखीमपुर-खीरी: जिलाधिकारी DM दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को विकास क्षेत्र मितौली के अंतर्गत गणेशपुर ग्रट, डहर, खम्हरिया, सरेली का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों teacher की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सर्वप्रथम डीएम DM संविलियन विद्यालय vidalaya गणेशपुर ग्रट पहुंची, जहां उन्होंने मिड डे मील के तहत तैयार किए गए दाल चावल की गुणवत्ता परखी. बच्चों को गाढ़ी दाल परोसने के निर्देश दिए. कक्ष में बंद पड़े फर्नीचर का कारण जाना. प्रधानाध्यापक headmaster ने बताया कि फर्नीचर तीन माह में ही टूट गया. बीएसए BSA को निर्देश दिए कि सप्लाई एजेंसी पर कार्रवाई कर एनुअल मेंटिनेस चार्ज से टूटे फर्नीचर को ठीक करने के निर्देश दिए. बिना सूचना के अनुपस्थित सहायक अध्यापक AT राहुल कुमार का वेतन vetan रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया. उपस्थिति कम होने पर प्रधान को निर्देशित किया कि गांव से बच्चों को स्कूल school भिजवाने के लिए प्रयास करें।