Board exam preparation: बोर्ड एग्जाम में सफलता की चाबी हैं यह पांच बातें, अपना लिया तो आसानी से आएंगे 90% से ज्यादा मार्क्स
देशभर में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं Exam कुछ ही महीनों में शुरू होने वाली हैं, जिसकी डेटशीट Datesheet भी राज्यों state के बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी.ऐसे में छात्रों के लिए सबसे जरूरी है कि वे इस समय पूरी तरह से परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दें
हालांकि, परीक्षा Exam की तैयारी के साथ-साथ छात्रों students के लिए मानसिक तैयारी भी जरूरी है. इसलिए हमने छात्रों के लिए नीचे कुछ अहम टिप्स साझा किए हैं, जिन्हें फॉलो follow कर वे परीक्षा exam की बेहतर तैयारी कर सकेंगे और साथ ही परीक्षा में करीब 90 प्रतिशत से अधिक अंक भी हासिल कर पाएंगे
1. इस समय केवल रिवीजन Revision पर दें जोर
बोर्ड एग्जाम्स board exam में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में छात्रों के लिए सबसे जरूरी है कि वे जल्द से जल्द अपने सिलेबस को कंप्लीट complete कर उसकी रिवीजन revision में जुट जाएं. छात्र कोशिश करें कि वे परीक्षा exam से पहले सभी टॉपिक topic को कवर कर लें और साथ ही उनका कई बार रिवीजन Revision भी कर लें, ताकि परीक्षा exam में वे हर तरह के सवाल हल सकें
2. सोशल मीडिया से बनाएं दूरी
इस समय छात्रों के लिए सबसे अहम चीज यह है कि वे सोशल मीडिया social media से पूरी तरह से दूरी बना लें. सोशल मीडिया social media इस समय आपको बोर्ड में अच्छे मार्क्स Mark स्कोर करने के टारगेट से भटका देगा. इसलिए छात्रों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया social media ही नहीं बल्कि हो सके तो बोर्ड एग्जाम exam के खत्म होने तक मोबाइल फोन phone से ही दूरी बना लें
3. डाइट पर भी दें खास ध्यान
बोर्ड board की रिवीजन revision के साथ-साथ छात्रों को अपनी डाइट Dite का भी खास ख्याल रखना होगा. छात्र परीक्षा exam की तैयारी के दौरान हल्का भोजन करें. वे चाहें तो बीच-बीच में फल खा सकते हैं, जिससे उनकी हेल्थ health भी बनी रहेगी और उन्हें पढ़ाई study के समय आलस भी नहीं आएगा.
4. रिवीजन के समय ना करें हड़बड़ी
परीक्षा exam की तैयारी करते समय आपके मन में कई बार यह सवाल आएगा कि आप कैसे बोर्ड board की परीक्षा exam में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स स्कोर score कर सकते हैं. वहीं, यह ख्याल आपको कई बार पैनिक भी कर देगा, लेकिन इसी समय आपको धैर्य दिखाना है. आप मार्क्स Mark के बारे में ना सोचते हुए अभी केवल अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करने पर फोकस focus करें और साथ ही खुश और पॉजिटिव positive रहें
5. बेड के बजाय कुर्सी पर बैठ कर करें पढ़ाई
अब सबसे अहम बात, जिसे आपको किसी भी हाल में फॉलो follow करना है और वो है परीक्षा exam की तैयारी के समय कुर्सी-टेबल का इस्तेमाल करना. छात्रों से अनुरोध है कि वे कुर्सी chair पर बैठकर ही पढ़ाई करें. अगर आप बेड पर बैठकर पढेंगे, तो बहुत जल्दी आलस आने लगेगा, जिससे आपकी तैयारी का समय भी काफी बर्बाद होगा. इसलिए पढ़ाई study के वक्त कुर्सी और टेबल का इस्तेमाल जरूर करें