UP Police Constable Recruitment:60,244 सिपाही भर्ती संवारे जा रहे मैदान, दुरुस्त हो रहे उपकरण
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती का इंतजार खत्म होने वाला है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा की कटऑफ सूची जारी करने जा रहा है।
इसमें तीन गुना अभ्यर्थियों को वरिष्ठता के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से परीक्षा में सेंधमारी रोकने का इंतजाम किया गया है।
UP Police Constable Recruitment
अफसरों के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा व दस्तावेजों के परीक्षण के लिए जिलों की पुलिस लाइन के मैदानों को दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि दिसंबर में दौड़ की परीक्षा कराई जा सके। शारीरिक दक्षता परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस बार डिजिटल उपकरणों की भी मदद ली जाएगी। सेंधमारी को रोकने के बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं ताकि किसी दूसरे के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा न दे सके।
इसके लिए लिखित परीक्षा की तरह आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही एआई की मदद से भी अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में सभी कमिश्नर व जिलों के पुलिस कप्तानों को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए जाएंगे।