2649 छात्रों पर मात्र 22 शिक्षक,एबीएसए की ओर से कई बार आलाधिकारियों को अवगत कराया पर कोई सुनवाई नहीं,15 शिक्षा मित्र भी है इन शिक्षकों में, पढ़े सूचना

2649 छात्रों पर मात्र 22 शिक्षक,एबीएसए की ओर से कई बार आलाधिकारियों को अवगत कराया पर कोई सुनवाई नहीं,15 शिक्षा मित्र भी है इन शिक्षकों में, पढ़े सूचना

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खुर्जा, संवाददाता नगर क्षेत्र में 17 स्कूल में 22 शिक्षकों पर 2649. विद्यार्थियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। इसके सबंध में एवीएसए की ओर से कई बार आलाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।खुज नगर क्षेत्र में भी यही हाल है। यहां करीब 17 स्कूल हैं। जिनमें एक से पांच तक करीब 2649 विद्यार्थी शिक्षा लेने के लिए पहुंचते हैं, उक्त स्कूलों में मात्र 22 शिक्षक है। जिनमें 15 शिक्षा मित्र हैं।

हवा में सुधार, कल से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

एवीएसए कार्यालय की ओर से आलाधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। एक शिक्षक 40 के सापेक्ष में 100 से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ा रहा है। वहीं नगर के प्राथमिकविद्यालय नम्बर पांच में पिछले चार वर्षों से एक भी शिक्षक नहीं है। इस विद्यालय में 133 विद्यार्थी शिक्षा लेने के लिए पहुंचते हैं। शिक्षक नहीं होने से घर वापस जाना पड़ता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join