Winter Vacation UP : 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल में रहेगा शीतकालीन अवकाश

By Ravi Singh

Published on:

Winter Vacation UP:31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल में रहेगा शीतकालीन अवकाश

इस समय पूरे हिंदुस्तान में ठंड में अपना प्रकोप बड़ा रखा है बड़ों से लेकर बच्चों तक इस ठंड के कारण प्रभावित हो रहे हैं उनको बता दें कि उत्तर प्रदेश UP शिक्षा परिषद में ठंड winter के चलते हुए बच्चों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है

Winter Vacation 2024 25 860x484 1

उनके अनुसार एक से लेकर 8वीं कक्षा तक बच्चों की छुट्टियां रहेंगे, इसके लिए उन्होंने नोटिस notice भी जारी कर दिया है. आपको बता देंगे दिसंबर के 25 तारीख को बड़े दिन के कारण अवकाश Holiday रहेगा साथ ही साथ कुछ दफ्तर 21 और 22 दिसंबर को भी बंद रहेंगे

उत्तर प्रदेश में हुई बच्चों की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश UP शिक्षा परिषद ने एक नोटिस notice जारी करते हुए हैं बताया है कि 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद school close रहेंगे लेकिन इनमें जिन बच्चों की छुट्टियां रहेंगे वह पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की रहेंगे, वह भी उन स्कूलों की छुट्टियां रहेंगे जो कि उत्तर प्रदेश UP शिक्षा परिषद के अंतर्गत आती हैं साथ ही 25 दिसंबर को बड़ा दिन और क्रिसमस डे होने के कारण बच्चों की छुट्टि रहेगी

ये भी पढ़ें 👉  LPG price Update: बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

ये भी पढ़ें 👉  विद्यालय समय परिवर्तन आदेश देखें 10:00 से 3:00 तक हुआ

ये भी पढ़ें 👉  शिक्षा मित्रों/ अनुदेशकों के मानदेय पर प्रश्न का सरकार का आया यह जवाब

Leave a Comment