Weather update : उत्तर प्रदेश में कब से पड़ना शुरू होगी ठंड? लोगों को अभी भी सता रही गर्मी, IMD ने बताया मौसम का हाल
नवंबर महीने के पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन मौसम Whether अभी भी गर्म बना हुआ है हालांकि अब मौसम Whether में धीरे-धीरे बदलाव होने लगा है. इस बीच उत्तर प्रदेश Uttar pradesh के लोगों को अभी भी गर्मी सता रही है.हालांकि कुछ इलाकों में सुबह शाम के वक्त हल्की ठंड winter का अहसास भी होने लगा है. लेकिन दिन में अभी भी लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है
हालांकि तापमान में आए दिन गिरावट देखी जा रही है. जबकि बारिश Rain की संभावना अब बिल्कुल खत्म हो चुकी है. इस बीच भारत मौसम विभाग whether department विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. आईएमडी IMD की मानें तो अगले कुछ दिनों में यूपी UP के अधिकांश हिस्सों में बारिश Rain की कोई संभावना नहीं है. जबकि उत्तरी पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. जिससे ठंड winter में इजाफा हो सकता है
यूपी में कब शुरू होगी ठंड? | Weather update
इन सबसे बावजूद यूपी Uttar pradesh वालों को अभी करीब 10 दिन ठंड winter का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि राज्य में ठंड winter का असर नवंबर के मध्य से दिखना शुरू होगा. हालांकि 15 नवबंर के बाद रात सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा, जबकि दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी garmi महसूस होगी. लेकिन दिसंबर के शुरू में न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी