Teacher News

Weather update : मानसून की सक्रियता बढ़ी, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather update : मानसून की सक्रियता बढ़ी, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ। प्रदेश में फिलहाल मानसून दोबारा मेहरबान हुआ है। पिछले दिनों तपिश और उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार को यूपी के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। धूप और उमस की वजह से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को इस राहत भरी बारिश का इंतजार था।

UP Weather Update

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बीच प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं 30 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले दो दिन गरज चमक के साथ
मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, इसके बाद मानसून की सक्रियता में सुस्ती के संकेत हैं।

उधर, लखनऊ में बुधवार शाम 5:30 बजे तक लखनऊ एयरपोर्ट पर 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मेरठ में 28.8 मिमी, झांसी में 21 मिमी, बहराइच में 20 मिमी,

वाराणसी में 19.9 मिमी, बलिया में 17 मिमी, अलीगढ़ में 6.8 मिमी और सुल्तानपुर में 4.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। प्रदेश में अधिकतम तापमान प्रयागराज में 37.7 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में सबसे कम 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन इलाकों में है भारी बारिश की चेतावनी

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास के इलाके।

इन इलाकों में है गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी

प्रतापगढ़, गोंडा, बलरामपुर, बावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन व आसपास के क्षेत्र।

प्रयागराज मे सीएम योगी का बेसिक, माध्यमिक उच्च माध्यमिक मे शिक्षक भर्ती इतने पदों पर बड़ा ऐलान।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join