Vivo Y300 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म,मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा, जानिए सबकुछ

By Ravi Singh

Published on:

Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म,मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा, जानिए सबकुछ

Vivo Y300 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी khushkbhari है। कंपनी ने इस फोन phone के इंडिया लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी company ने अपने X अकाउंट account से इस पोस्ट करके फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है।

Vivo Y300 5G
Vivo Y300 5G

फोन की लॉन्च डेट Date के बारे में कंपनी company ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स report के अनुसार यह फोन phone इस महीने के आखिर तक भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। वीवो vivo का यह फोन phone पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y200 के अपग्रेड upgrade के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन Phone का डिजाइन वीवो V40 लाइट की तरह टाइटेनियम इंस्पायर्ड हो सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में आ सकता है। लीक्स के अनुसार वीवो vivo का यह फोन phone 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले display के साथ आ सकता है।

फुल HD+ रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी photography के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश (एआई ऑरा लाइट) के साथ दो कैमरे दे सकती है।इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी company इस फोन phone में 8जीबी रैम ऑफर कर सकती है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन phone में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग charging को सपोर्ट support करेगी।

वीवो Y18t हुआ भारत में लॉन्च

वीवो vivo ने भारत Bharat में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y18t को लॉन्च lunch कर दिया है। 4GB रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन phone की कीमत 9,499 रुपये है। फोन सेल के लिए वीवो इंडिया के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन phone में आपको 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Comment