1,71,308 विद्यार्थी दो चरण में देंगे नैट
श्रावस्ती। परिषदीय छात्रों के शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए शुक्रवार से दो दिवसीय नैट का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए 54 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। पहले दिन की परीक्षा में शुक्रवार को कक्षा एक से तीन तक के छात्र शामिल होंगे।
परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की दो दिवसीय निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) कराया जाएगा। इसमें 1,71,308 छात्र दो चरण में आयोजित नैट परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन शुक्रवार को नैट परीक्षा में कक्षा एक से तीन तक छात्र शामिल होंगे। इन परीक्षार्थियों की हिन्दी व गणित विषय की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के पांच ब्लॉकों में 54 नोडल
अधिकारियों को तैनात किया गया है। एक न्याय पंचायत में तैनात दो नोडल अधिकारी परीक्षा के दौरान कम से कम पांच विद्यालयों का भ्रमण करेंगे। साथ ही कहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित बीईओ से संपर्क समस्या का निस्तारण करेंगे।