Trending News

Viral Video: ऑनलाइन चल रही थी क्लास, तभी पीछे बैठकर नहाने लगा स्टूडेंट, देखे वायरल वीडियो

Picsart 24 02 06 18 20 03 005
Written by Ravi Singh

Viral Video: ऑनलाइन चल रही थी क्लास, तभी पीछे बैठकर नहाने लगा स्टूडेंट, देखे वायरल वीडियो

 

इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव Active रहते हैं तो हर रोज अजीब चीजों को देखकर दिन जरूर गुजरता होगा। मगर कभी-कभी सचमुच ऐसी चीजें सामने आती हैं कि देखकर आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है।अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो video सामने आया है। वीडियो video एक स्टूडेंट student से जुड़ा है, जो क्लास में ही बाल्टी लेकर नहाने लगा। क्लास class में उसे नहाता हुए देखकर अन्य स्टूडेंट भी चौंक गए। किसी की कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। ऑनलाइन क्लास online class में नहाते हुए स्टूडेंट का ये वीडियो video हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 

नीचे क्लिक करके वीडियो देखे

👇👇

 

क्लास में ही नहाने लगा स्टूडेंट

बताया गया कि वायरल वीडियो viral video अमेरिका में फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी का है। इसमें देखेंगे कि क्लास में सभी छात्रों का ध्यान प्रोजेक्टर स्क्रीन पर है। ऑनलाइन क्लास online class में टीचर teacher छात्रों को पढ़ा रही हैं। क्लास में सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर शुरुआत में ही नजर एक ऐसे स्टूडेंट पड़ती है जो अपनी ही धुन में मस्त है। वो क्लास class में ऐसा कुछ नजर आता है कि देखकर चौंक जाएंगे, मगर फिर हंसी भी नहीं रुकेगी। दरअसल स्टूडेंट student क्लास में ही नहाने लगा। इसके लिए बकायदा वो बाल्टी और साबुन भी लेकर पहुंच गया। फ्रेम के आखिरी हिस्से में देखेंगे कि स्टूडेंट क्लास class में ही बड़े मजे से नहाता है और गाना गुनगु नाता है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join