Viral Video: क्यूटनेस! ‘मेरी मां ने लिखा-लिखाकर पागल कर दिया.,’ टीचर के सामने बच्चे ने किए ऐसे बहाने देख यूजर बोला,’वाह बेटा’,देखें वायरल वीडियो
बच्चों की क्यूटनेस cuteness यूजर्स user का दिल मोह ही लेती है। यही वजह है कि, सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहे छोटे बच्चों के वीडियो को खूब देखा जाता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो (Viral Video) काफी चर्चा में है।
इसमें बच्चा अपनी मासूम आवाज से बोल रहा है कि, मेरी मां ने लिखा-लिखाकर पागल कर दिया है। बच्चा ये सबकुछ इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसका काम नहीं हुआ है और वह बहाने बना रहा है। इसके बाद जब टीचर teacher उसकी पिटाई करने को बोल रही है तो वह बोलता है कि, उसकी मां ने उसे डरना नहीं सिखाया है।
बहाने बाज बच्चे की बातें सुन आ जाएगी हंसी
नीचे लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
मेरी मम्मी ने किसी से डरना नहीं सिखाया 😂😂 pic.twitter.com/BMCD9N88Zv
— बांडिया भाई 🥸 (@Bas_Ho_Gayaa) December 17, 2024
इस क्यूट cute बच्चे के वायरल वीडियो (Viral Video) को बांडिया video भाई नाम के एक्स हैंडल से अपलोड upload
किया गया है।
ये भी पढ़ें 👉 LPG price Update: बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये
ये भी पढ़ें 👉 विद्यालय समय परिवर्तन आदेश देखें 10:00 से 3:00 तक हुआ
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षा मित्रों/ अनुदेशकों के मानदेय पर प्रश्न का सरकार का आया यह जवाब
ये भी पढ़ें 👉 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल में रहेगा शीतकालीन अवकाश