Primary Ka Master

Viral video: छुट्टी के लिए लड़के ने प्रिंसिपल को लिखा ऐसा लेटर, पढ़ते ही हंसी ना छूट जाए तो कहना | देखिए

web thumb
Written by Ravi Singh

Viral video: छुट्टी के लिए लड़के ने प्रिंसिपल को लिखा ऐसा लेटर, पढ़ते ही हंसी ना छूट जाए तो कहना | देखिए

 

सोशल मीडिया social media पर हर दिन एक से बढ़कर एक मजेदार चीजें वायरल viral हो रही हैं। आजकल एक तस्वीर भी वायरल viral हो रही है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, यह तस्वीर एक छात्र द्वारा लिखे गए एप्लिकेशन Application की है, जो बेहद मजेदार है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके

वीडियो देखे

 👇👇

 

इसे पढ़ने के बाद आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा, जब आप अपने टीचर teacher को छुट्टी की अर्जी लिखा करते थे। इस तस्वीर को रील Reel के तौर पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं ये ऐप्स…

web thumb

हम सब जानते हैं कि बच्चे स्कूल school न जाने की कितनी ज़िद करते हैं। ऐसा केवल बच्चे ही नहीं करते जो अपने शिक्षकों teacher को यह दिखाते हैं। लेकिन वायरल हो रहे इस ऐप में एक छात्र ने कुछ अलग ही किया है. सातवीं कक्षा के एक छात्र ने इस छुट्टियों holiday के आवेदन में जो लिखा है उसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे. इस याचिका में आप देख सकते हैं कि एक छात्र अपनी मैडम को छुट्टी की अर्जी लिखते हुए कह रहा है, ‘मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा, मैं नहीं आऊंगा, धन्यवाद… मैं बिल्कुल नहीं आऊंगा।’ इतना ही नहीं, बच्चे ने इस पर बड़े शौक से हस्ताक्षर भी किए हैं।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join