Viral video: चलती क्लास के बीच आया अधिकारी का वीडियो कॉल, शिक्षकों में मच गई खलबली, जाने फिर क्या हुआ, देखें वायरल वीडियो
हम सभी बचपन से देखते आ रहे हैं, जब किसी इलाके में किसी मंत्री या अधिकारी का निरक्षण होता है. तो उनके आने से पहले सड़कों की मरम्मत इलाके में साफ-सफाई कर दी जाती है. मतलब जिस इलाके में आने वाले होते हैं, उस इलाके का कायाकल्प बदल दिया जाता है.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
औचक वीडियो कॉल कर के विद्यालय का निरीक्षण करते ACS एस सिद्धार्थ pic.twitter.com/BfEu2FlBk4
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 12, 2024
क्लास के बीच कर दिया वीडियो कॉल
हम बात कर रहे हैं बिहार के शिक्षा विभाग vibhag के अपर मुख्य सचिव के बारे में. दरअसल, बिहार अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का एक वीडियो video सामने आया है, जिसमें वो अपने ऑफिस में बैठे सीधे प्रदेश के सरकारी स्कूल school में वीडियो कॉल video call कर देते हैं.
ये वीडियो कॉल video call शिक्षक teacher के ऊपर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर teacher सचिव के बीच बातचीत हो रही होती है. कॉल लगते ही एस सिद्धार्थ कहते हैं कि इमाम कौसर कौन हैं?
इस पर टीचर teacher करते हैं कि हम ही हैं. वहीं, आगे पूछते हैं कि अब्दुल वहाब अंसारी कहां पर हैं? टीचर teacher जवाब देते हुए कहते हैं कि वो क्लास class में हैं. इस दौरान कहते हैं कि थोड़ा अब्दुल वहाब अंसारी के क्लास class में ले जाइए तो. इसके बाद वो कहते हैं कि आप बाहर क्या कर रहे हैं?