Primary Ka Master

विधान सभा के प्रथम सत्र, 2024 के प्रथम मंगलवार हेतु निर्धारित श्री अनिल प्रधान, मा० सदस्य, विधान सभा, उ० प्र० द्वारा पूछे गये तारांकित , प्रश्न

Picsart 24 02 06 18 01 23 287
Written by Ravi Singh

विधान सभा के प्रथम सत्र, 2024 के प्रथम मंगलवार हेतु निर्धारित श्री अनिल प्रधान, मा० सदस्य, विधान सभा, उ० प्र० द्वारा पूछे गये तारांकित , प्रश्न

 

विधान सभा के प्रथम सत्र, 2024 के प्रथम मंगलवार हेतु निर्धारित श्री अनिल प्रधान, मा० सदस्य, विधान सभा, उ० प्र० द्वारा पूछे गये तारांकित संख्या – 1 का उत्तर ।

 

प्रश्न

*1 – क्या बेसिक शिक्षा मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कितने पद वर्तमान में रिक्त है? क्या सरकार प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु टी0ई0टी0 उत्तीर्ण (बी0एड0 / बी०टी०सी० / डी0एल0एड0) डिग्रीधीरक अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने पर विचार करेगी? यदि नहीं, तो क्यों?

उत्तर

उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद 417886 के सापेक्ष प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के 85152 पद रिक्त हैं।

जी नहीं।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या 1,05,06,379 है एवं कार्यरत अध्यापक संख्या 3,32,734 है, इस प्रकार छात्र-शिक्षक अनुपात 31:1 है।

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की संख्या 1,47,766 को सम्मिलित करते हुए छात्र-शिक्षक अनुपात 21:1 है जो मानक के अनुसार पूर्ण है।

 

उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर चयन एवं नियुक्ति की कार्यवाही उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन संशोधित) में निर्धारित शैक्षिक प्रशिक्षण अर्हताधारी अभ्यर्थियों हेतु जनपद स्तर पर गठित जनपदीय चयन समिति के माध्यम से सम्पादित की जाती है।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अपील संख्या-5068/2023 देवेश शर्मा बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य में दिनांक 11 अगस्त, 2023 को पारित आदेश में बी०एड० अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ाने हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत अधिसूचना दिनांक 28 जून, 2018 को अपास्त करते हुए निस्तारित कर दिया गया है।

संदीप सिंह (बेसिक शिक्षा मंत्री)

विधान सभा के प्रथम सत्र, 2024 के प्रथम मंगलवार हेतु निर्धारित श्री अनिल प्रधान, मा० सदस्य, विधान सभा, उ० प्र० द्वारा पूछे गये तारांकित , प्रश्न

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join