स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

By Ravi Singh

Published on:

स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मेरठ: मवाना खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya नंबर 1 में शिक्षा ग्रहण करने वाले मासूमों से मजदूरों जैसा कार्य कराने के मामले में शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर दी है। इसमें प्रधानाध्यापिका पर पति व भाई आदि के साथ घर आकर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर
स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मवाना खुर्द गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya नंबर 1 में बीते दिनों शिक्षा ग्रहण करने आए मासूमों से मजदूरों जैसा कार्य लिए जाने का वीडियो वायरल viral हुआ था। इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों को होने पर प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। एबीएसए ABSA त्रिवेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को भेजी है।

बृहस्पतिवार को मवाना खुर्द निवासी आकाश त्यागी ने तहरीर में बताया कि प्राथमिक विद्यालय vidalaya नंबर 1 की प्रधानाचार्या स्कूल में पढ़ रहे 5-6 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं से ईंट मसाला ढुलवा रही थीं। जो कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसकी शिकायत उसने सीएम पोर्टल Portal सहित अधिकारियों से की थी

आरोप है कि प्रधानाचार्या बृहस्पतिवार को अपने पति, भाई व दो अज्ञात के साथ उनके घर पहुंची। उक्त आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी के पास गया तो जान से मरवा देंगे।वहीं, बृहस्पतिवार को उक्त स्कूल में एक शिक्षिका बेहोश होकर गिर गई। शिक्षिका के बेहोश होने की बाबत सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि बहस होने के कारण शिक्षिका का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। इस कारण बेहोश हो गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA आशा चौधरी ने शिकायतकर्ता को धमकी देने के मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

Leave a Comment