उपचुनाव के कारण निपुण टेस्ट (NAT) अब 25 से, देखें मंडलवार समय सारिणी
लखनऊ। प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के कारण परिषदीय विद्यालयों में प्रस्तावित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। नैट अब 25 से 30 नवंबर के बीच अलग-अलग मंडलों में होगा। जबकि पूर्व में यह 18 से 23 नवंबर के बीच प्रस्तावित की गई थी।