UP Whether Update: उत्तर प्रदेश में ठंड से छूटने लगी कंपकंपी, 24 घंटे को लेकर अलर्ट

UP Weather forecast Cold Wave

UP Whether Update: उत्तर प्रदेश में ठंड से छूटने लगी कंपकंपी, 24 घंटे को लेकर अलर्ट

यूपी Uttar Pradesh में सर्दी winter का कहर बढ़ता जा रहा है। दिन पर दिन कंपकंपी छूटने लगी है। हवा की दिशा बदलने से भी राहत नहीं मिली है। अयोध्या की रात एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडी रही। यहां रात का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कानपुर में भी शीतलहर बनी है। न्यूनतम पारा 4.7 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग whether department के मुताबिक उत्तर-पूर्वी हवाएं लगातार बनी रहीं तो तापमान चढ़ सकता है।

पश्चिमी विक्षोभों के कारण लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। सोमवार Monday को हवा की दिशा में बदलाव हुआ, यह उत्तर-पूर्वी हो गई। इनसे उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव कम हो जाता है और हवा रुकने से गलन कम हो जाती है। दिन में उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं। रविवार के मुकाबले पारा मामूली रूप से बढ़ गया।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *