UP Whether Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज… कड़ाके की ठंड शुरू होगी, कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
UP Whether Update : उत्तर प्रदेश uttar pradesh में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी UP में सोमवार को मौसम whether का मिजाज बदला नजर आया और अधिकांश हिस्सों में दिन में भी बादल छाए रहे।मौसम विभाग whether department का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। अगले दो दिनों days के भीतर यूपी up के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं तराई इलाकों में घना कोहरा रहेगा।
मौसम विभाग whether department ने मंगलवार के लिए दस से ज्यादा तराई इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को उरई में सर्वाधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं प्रयागराज में 28.2 डिग्री और अयोध्या में अधिकतम 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में सबसे कम 8 डिग्री, मेरठ में 8.1 डिग्री और अयोध्या व नजीबाबाद में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
इन इलाकों में है कोहरे का अलर्ट , UP Whether Update
मौसम विभाग whether department ने मंगलवार को देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या आदि इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
Leave a Reply