Weather update

UP Whether Alert: उत्तर प्रदेश के इन जिलो में आज भारी बारिश के आसार

UP Weather Update
Written by Ravi Singh

UP Whether Alert: उत्तर प्रदेश के इन जिलो में आज भारी बारिश के आसार

 

UP Whether Alert : लखनऊ। सितंबर के पहले सप्ताह में मौसम Whether में तल्खी देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप निकलने से लोगों को उमस से परेशान होना पड़ रहा है। राजधानी में दो-तीन दिन से हो रही कड़ी धूप से उमस और गर्मी बढ़ गई थी।बुधवार और गुरुवार को मौसम बदला और 25-30 किलोमीटर रफ्तार की हवा के साथ तेज बारिश Rain ने बड़ी राहत दी।

UP Whether Alert

UP Weather Update

मौसम विभाग whether department का कहना है कि शुक्रवार को रुक-रुककर बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह से ही धूप छांव और बारिश Rain के खेल जारी है। फ‍िलहाल रिमझि‍म बारिश Rain हो रही है।

 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार बने हैं। इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्तवी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर आसपास के जिलों में भारी बरसात के पूर्वानुमान हैं।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join