UP Weather: धनतेरस से पहले उत्तर प्रदेश में बारिश की एंट्री ! इन जिलों में मचाएगी आफत
उत्तर प्रदेश Uttar pradesh में इन दिनों मौसम Whether में बदलाव का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में हल्की ठंड winter का अनुभव हो रहा है, दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस रह रही है, जबकि रात के समय तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड महसूस होती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग whether department ने पूर्वी उत्तर प्रदेश UP के कुछ जिलों District में आगामी दिनों में हल्की बारिश Rain का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को पूर्वी यूपी के जिलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी और देवरिया में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी UP में मौसम Whether शुष्क रहने की संभावना है।