UP Weather Update : UP में मौसम दोबारा लेगा करवट, गिरेगा पारा…बढ़ेगा कोहरा पूरी जानकारी देखें

By Ravi Singh

Published on:

Weather update

UP Weather Update : UP में मौसम दोबारा लेगा करवट, गिरेगा पारा…बढ़ेगा कोहरा पूरी जानकारी देखें

UP Weather Update : यूपी में दो से तीन दिनों में मौसम दोबारा करवट लेगा। पारा गिरेगा और कोहरा बढ़ेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा के असर से धुंध व कोहरा तो कम हुआ है, लेकिन धूप खिलने से दिन में तपिश बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर से यूपी में मौसम दोबारा करवट लेगा। इससे ठंड व कोहरे का असर बढ़ेगा।

Weather update
Weather update

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के असर से 27 नवंबर से पारे में गिरावट आएगी और कोहरा होने के आसार हैं। दिन में धूप खिलने से अगले दो से तीन दिनों में दिन-रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का उछाल देखने को मिल सकता है।

कहां कितना रहा तापमान , UP Weather

रविवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। शनिवार को 30.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ उरई सर्वाधिक गर्म रहा। झांसी में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और कानपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में 10.3 डिग्री, चुर्क में 10.4 डिग्री और अयोध्या में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Leave a Comment