UP Weather Update : UP के 32 जिलों में दिखेगा घना कोहरा, न्यूनतम पारा पहुंचा 9 डिग्री, जानें IMD की लेटेस्ट अपडेट

By Ravi Singh

Published on:

UP Weather Update

UP Weather Update : UP के 32 जिलों में दिखेगा घना कोहरा, न्यूनतम पारा पहुंचा 9 डिग्री, जानें IMD की लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Update : यूपी में नवंबर माह जाते-जाते आखिरकार लोगों को कंपा ही गया. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब यूपी में ठंड का दौर तो शुरू हो गया है, लेकिन आने वाले चार से पांच दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होने की संभावना दिख रही है।

 नवंबर का महीना जाते जाते कंपाने लगा है. हाल ये है कि यूपी में न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. उधर मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक यूपी में अगले 2 दिनों तक कई जिलों में मध्यम और घना कोहरा दिखाई दें सकता है।

UP Weather Update
UP Weather Update

जानें भारतीय मौसम विभाग के अनुमान

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा सुबह के समय नजर आएगा. अनुमान है शुक्रवार की सुबह फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा,सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, बरेली,रामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर समेत आस पास के जिलों में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को भी कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

5 दिसम्बर के बाद बढ़ेगी ठंड , UP Weather Update

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब यूपी में ठंड का दौर तो शुरू हो गया है, लेकिन आने वाले चार से पांच दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होने की संभावना दिख रही है. हालांकि 5 दिसम्बर के बाद यहां ठंड और बढ़ेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।

9 ℃ पहुंचा न्यूनतम पारा

बता दें कि गुरुवार को यूपी के मेरठ में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बरेली, मुजफ्फरनगर और नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रहा. वहीं, यूपी के उरई में सबसे ज्यादा तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Comment