UP Weather News : अगले चार दिन सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट, 23 दिसंबर से और गिरेगा तापमान
UP में अब कोहरे भरे दिन day शुरू हो गए हैं। सुबह और रात में यह घना भी होने लगा है। अगले कुछ दिन day भी मौसम whether का मिजाज यही रहेगा। इसके साथ तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है। खुले स्थानों पर कोहरे का कहर शुरू हो गया है।विशेषकर बाहरी सड़कों पर यह घना भी होने लगा है। एक्सप्रेस-वे और हाइवे के बीच कई स्थानों पर घना कोहरा छाने लगा है। इसके अलावा शहरों के कुछ अंदरूनी इलाकों में भी इसकी मार पड़ने लगी है। आने वाले पांच दिनों Day’s में यही हालात रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें 👉 PM किसान सम्मन निधि लाभार्थियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 12000 रुपये किसानों को मिलेंगे 19वीं किस्त जारी होगी
ये भी पढ़ें 👉 Winter Vacation UP : 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल में रहेगा शीतकालीन अवकाश आदेश देखें
मौसम विभाग whether department के मुताबिक 22 दिसंबर तक तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है। दिन का तापमान 26 डिग्री और निचला तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। यानि आने वाले दिनों में तापमान घटने की बजाए बढ़ने के आसार हैं। 23 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है। क्रिसमस पर अधिक सर्दी के संकेत हैं।
Leave a Reply