UP Weather:उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज! इस दिन से UP के इन जिलों में आफत मचाएगी ठंड

By Ravi Singh

Published on:

Weather update

UP Weather:उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज! इस दिन से UP के इन जिलों में आफत मचाएगी ठंड

उत्तर प्रदेश Uttar pradesh में मौसम का मिजाज फिर एख बार बदल गया है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। इन दिनों यूपी UP में रात को ठंड महशूश हो रही है। वहीं दिन के समय में प्रदेश के कई जिलों District में परिवर्तन देखने को मिला है। लेकिन पूरे प्रदेश में इन दिनों तापमान 30 डिग्री के नीचे रहा है। हालांकि तराई बेल्ट में कोहरे देखने को मिल रहा है।

Weather update

धीरे-धीरे छा रही कोहरे की चादर

यूपी UP में धीरे-धीरे ठंड और कोहरा बढ़ता जा रहा है, हालांकि अभी ठंड ज्यादा तीव्र नहीं हुई है और मौसम Whether सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग whether department के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी UP के कुछ जिलों में इस बार ठंड परेशान कर सकती है। हालांकि अभी सभी जिलों में सामान्य ठंड है।

अधिकतर हिस्सों में रहेगा मौसम साफ

9 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी UP के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। सुबह के समय पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों और पूर्वी यूपी UP में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। इसी तरह, 10 से 12 नवंबर तक भी पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जबकि पूर्वी हिस्सों में भी हल्के कोहरे के आसार हैं। इस दौरान बारिश Rain और बादल गरजने की संभावना नहीं है।

Leave a Comment