UP Weather Alert : यूपी में तीन दिन कोहरे-धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- अब बढ़ेगी ठंड
UP Weather Alert : यूपी UP में ठंड ने बेहद धीमी गति और देर से कदम रखा है। अब भी सर्दी आने की रफ्तार बहुत कम है। लेकिन मौसम विभाग whether department के अनुसार ये जल्द बदलने वाला है और आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।मौसम विभाग whether department का ये भी अनुमान है कि आने वाले दिनों days में कोहरा और धुंध भी कई शहरों को घेरे रखेंगे। दिसंबर तक ठंड पूरी तरह से आ जाएगी।
UP Weather Alert Today
हालांकि, कुछ शहरों में पछुवा हवाओं के कारण ठंड winter कम रहेगी। लेकिन सुबह-रात के अलावा अब दिन day में भी ठंड का एहसास होने लगा है।मौसम विभाग whether department के मुताबिक 27 नवंबर तक सुबह और देर शाम हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है।
कोहरे को अलर्ट Alert जारी किया गया है। खुले स्थानों पर इसकी गहनता होने के आसार हैं। इसलिए वाहन चलाने में सतर्कता बरतना जरूरी है। 29 नवंबर November तक तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। यानि सबसे ठंडे winter दिन दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी तक रह सकते हैं।