UP में संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

By Ravi Singh

Updated on:

UP में संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

UP Samvida Karmi News : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय में आउटसोर्स पर काम कर रहे सफाई कर्मियों का मानदेय तय कर दिया गया है. अभी उन्हें रोजाना 412 रुपए और हर महीने 10,712 रुपए दिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह ने इस बाबत सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को इसके निर्देश भेजे है।

amaam 1582105501

आपको बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में कुल 762 नगरीय निकाय हैं जिसमें अधिकतर नगरीय निकाय में आउटसोर्स सफाई कर्मी काम करते हैं.इन सफाई कर्मियों को उचित वेतन देने की मांग को लेकर लगातार मांग उठ रही थी. पर अब नगर विकास विभाग ने हॉटस्पॉट पर काम कर रहे सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी देने के निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़ें 👉  डिजिटल मिशन के बजट से ज्यादा पैसे ठगों ने उड़ाए, इन राज्यों में सबसे ज्यादा ठगी

ये भी पढ़ें 👉  फैसला : आउटसोर्स कर्मियों को ऐसे ही नहीं हटा सकेंगे, हर माह की तय तारीख पर मानदेय , पोर्टल से वरिष्ठता के आधार पर होगा चयन  

 

नगर निकायों को जो निर्देश भेजे गए हैं उसमें कहा गया है कि श्रम विभाग में जो अकुशल श्रमिक काम कर रहे हैं उनके एक दिन की मजदूरी 412 रुपए होगी और महीने में चार दिन की छुट्टी के हिसाब से इन्हें 26 दिन का मानदेय दिया जाए और इसमें किसी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए और अगर कहीं भी लापरवाही की बात निकल के सामने आएगी तो शिकायत मिलने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लखनऊ में 9000 लोगों को मिलेगा लाभ सूबे की राजधानी लखनऊ के नगर निगम में 12000 संविदा कर्मचारी हैं जिसमें 9000 सफाई कर्मी है जो कार्यदाई संस्था से तैनात है इनमें अभी जो अकुशल कर्मचारी हैं उनका रोजाना 388 रुपए दिया जा रहा है पर कमीशन खोरी के कारण उनको 7000 से 8000 रुपए ही मिल पाता है और बाकी रकम ठेकेदार रख लेते है.अब उन्हें 10,712 रुपये मिलेंगे।

 

Leave a Comment