Primary Ka Master

UP Rojgar Mela 2024 : 10 से 35 हजार सैलरी, 400 नौकरियां, जानिए किस जिले में होने जा रही रोजगार की बारिश

UP Government Employees
Written by Ravi Singh

UP Rojgar Mela 2024 : 10 से 35 हजार सैलरी, 400 नौकरियां, जानिए किस जिले में होने जा रही रोजगार की बारिश 

मेरठ : जिले में रोजगार विभाग की ओर से बड़े रोजगार मेले (UP Rojgar Mela 2024) का आयोजन 23 सितंबर को करने की तैयारी हो रही है. इसमें बेरोजगार युवक और युवतियां 35 हजार तक की नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं 20 से 25 कंपनियां इंटरव्यू लेने पहुंचेंगी।

UP Rojgar Mela 2024 Update

बदलाव:स्टाफ नर्स अब नर्सिंग अफसर कहलाएंगी,पदनाम बदले जाने का शासनादेश जारी
 

 कोशिश रहेगी कि 400 बेरोजगारों के हाथ में रोजगार लग सके.कब-कहां लगेगा रोजगार मेलाः इस बारे में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक माह सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित हो रहा है।

 

 इसके साथ साथ अलग अलग शिक्षण संस्थाओं में भी विभाग सरकार की मंशा के अनुसार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. 23 सितंबर को एक बड़ा रोजगार मेला मेरठ के ज्ञान भारती इंस्टिट्यूट में लगने जा रहा है।

 

 उन्होंने बताया कि यहां निजी क्षेत्र की अलग अलग सेक्टर की कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है. एक हजार से ज्यादा युवा यहां नौकरी के लिए साक्षात्कार देने आ सकें ऐसी व्यवस्था की जा रही है. उनके मुताबिक करीब 400 युवाओं को रोजगार दिलाने की कोशिश रहेगी. इस मेले में 20 से अधिक कंपनियां भाग लेंगीं।

कई सेक्टरों की कंपनियां आएंगीःअलग-अलग सेक्टर की कई कम्पनियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल रहेंगे, खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र की कम्पनी, रिटेल सेक्टर की कम्पनी, सर्विस सेक्टर औऱ फार्मा सेक्टर समेत बीमा क्षेत्र औऱ टेलीकॉम सेक्टर इसमें प्रमुख होगा. उन्होंने बताया कि जिन युवकों को नौकरी ऑफर की जाएगी उन्हें 10 से 35 हजार प्रति माह तक का वेतनमान दिया जाएगा।

कोई शुल्क नहीं लगेगाः  उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले युवक युवतियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिन्हें नौकरी की तलाश है वह इस जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं. एक से अधिक कम्पनियों में भी युवाओं को साक्षात्कार देने का अवसर यहां दिया जा रहा है।

जॉब लेटर ऑन स्पॉटः साथ ही जिन अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा उन्हें जॉब ऑफर लेटर भी साथ ही साथ दिया जाएगा. इस रोजगार मेले में नौकरी के लिए आने वाले युवाओं की न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है वहीं ग्रेजुएट औऱ तकनीकी ज्ञान है तो उस योग्यता के अनुसार नौकरी ऑफर की जाएगी इसके लिए उन्हें सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. रोजगार मेले में भी हेल्प डेस्क के जरिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. सभी शैक्षिक दस्तावेज और प्रमाण पत्र लाना जरूरी है।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join