UP Police Update : दिनांक 23.24.25 व 30.31 अगस्त, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा की अन्तिम उत्तर कुंजी हुई जारी

By Ravi Singh

Published on:

UP Police Cut Off 2024

UP Police Update : दिनांक 23.24.25 व 30.31 अगस्त, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा की अन्तिम उत्तर कुंजी हुई जारी

संख्या-पीआरपीबी-एक-1 (150)/2023

दिनांक-अक्टूबर 30 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आखी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा को सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्र तथा तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर दिनांक 11.08.2024 से 18.09.2024 तक प्रदर्शित करते हुये से सम्रयधारित आपत्तियों आमंत्रित की गयी थी।

UP Police Cut Off 2024

अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किये जाने के उपराना समस्त 10 पालियों के कुल 70 प्रश्नों के सम्बन्ध में आपत्तियों उचित पायी गयी है जिसको सक्षम सहर पर विधार करते हुये निम्नानुसार निग्य लिया गया-

1. 25 प्रश्नों/उत्तर विकल्पों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है तथा निरस्त प्रश्नों के लिये आवंटित जंकी का वितरण अभ्यर्थियों को गाः उन्ब न्यायालय, इलाहाबाद में रिट याचिका संख्या-2000 (एम०मी०)/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०० लोक सेवा आयोग में स्वीकृत व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा।

ii. 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही है। इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भरा गया है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक प्रदान किया जायेगा।

iii. ७ प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिकर्मान किया गया है।

3- अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर सपलका लिंक

https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx

र जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी अपनी अन्तिम उत्तर कुंजी दिनांक 09.11.2004 तक देख सकेंगें।

उपरोक्त भर्ती प्रकिया के अन्र्तगत निर्गत की जा रही उत्तर कॅी अन्तिम है। इसके पश्चात प्रश्नों एवं उनके उत्तर विकल्पों तथा उत्तरकुंजी पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी, न ही उस पर कोई विधार किया जायेगा।

चयन के अगले प्रक्रम (बीवी/पीएसटी) हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची तथा तिथि शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर प्रकाशित की जायेगी। यद्यपि

इस सूचना को वेबसाइट पर अपलोड किये जाने में पर्याप्त साकानी बरती गयी है, फिर भी किसी प्रकार की तकनीकी बुदि के लिये बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा और न ही बुटि पाये जाने पर कुटिपूर्ण अंकन का किसी को किसी प्रकार का लाभ या अधिकार प्राप्त होगा या अनुमन्ना होगा। ऐसे किसी प्रकरण के संज्ञान में आने पर बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

 

Leave a Comment