UP News : निरीक्षण नहीं तो वेतन नहीं की चेतावनी
जौनपुर, प्रत्येक विकास खंडों में सामुदायिक शौचालय व ग्राम पंचायत सचिवालय को लेकर मंडल कार्यालय वाराणसी में आईजीआरएस पर लगातार शिकायत बढ़ रही है।
जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्यालय उपनिदेशक मंडल वाराणसी ने यह निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रतिदिन तीन ग्राम पंचायतों में जाकर सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण आख्या फोटोग्राफ सहित प्रतिदिन जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपेंगे।
ग्रामीणों द्वारा लगातार सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत सचिवालय की क्रिया शीलता को लेकर शिकायत की जा रही है। आरोप है कि समय से नहीं खुलते हैं। पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, शौचालय केयर टेकर, सफाईकर्मी काम नहीं कर रहे है। जिस दिन सहायक विकास अधिकारी निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही करेंगे। उस दिन उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा और उस दिन का वेतन भी नही मिल पाएगा।
निरीक्षण नहीं तो वेतन नहीं की चेतावनी प्रत्येक सहायक विकास अधिकारी को यह निर्देश दे दिया गया है और तत्काल प्रभाव से इसे लागू भी कर दिया गया है। यह निरीक्षण पहले भी कराया जाता था अब फिर से इसे लागू कराया जा रहा है।नत्थूलाल गंगवार, जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर
Leave a Comment